हरिकेश यादव
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
बाजार शुकुल/अमेठी।
![]() |
वरिष्ठ नेता व शिक्षक रामफेर यादव को मनोनयन पत्र सौंपते जिला अध्यक्ष अमेठी राम उदित यादव |
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में करारी शिकस्त के बाद सपा ने पार्टी का गठन नए सिरे से करना शुरू कर दिया है। शीघ्र ही मौकापरस्त नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है । पार्टी के लिए समर्पित ईमानदार ,जुझारू व कर्मठ नेताओं को जिला कार्यकारिणी के चयन में वरीयता दी जाएगी।
समाज वादी पार्टी अमेठी के जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने शिक्षक रामफेर यादव को अमेठी जिलाकार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया है । रामफेर यादव अमेठी जनपद के विकास खण्ड बाजार शुकुल के धनेशा पाठक के निवासी है। वह पिछले दो दशक से पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं उनकी छवि ईमानदार नेता के रूप में जानी जाती है पार्टी के प्रति समर्पित रहने वाले शिक्षक रामफेर यादव को समाजवादी पार्टी में जगह मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है ।वह पार्टी के एक कर्मठ लगन शील कार्यकर्ता है। जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति के उपरान्त अमेठी जिलाध्यक्ष रामउदित यादव द्वारा शिक्षक रामफेर यादव को जिला कार्यकारिणी सदस्य हेतु मनोनयन पत्र सौंपा गया है । इस अवसर पर रामफेर यादव ने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं तथा समाजवादी मुखिया श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उस पर शत प्रतिशत खरा उतरने की कोशिश करूंगा।