भेटुआ-अमेठी।
ब्लाक प्रमुख भेटुआ पद के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल में भाजपा युवा नेता आकर्ष शुक्ल पुत्र पूर्व मंत्री आशीष शुक्ल (भेटुआ) ने कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन किया।
भेटुआ ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी सत्येन्द्र कुमार सिंह उर्फ राजू पुत्र हरि नाम सिंह (भेटुआ) ने नामांकन पत्र अपने प्रस्तावक और अनुमोदक की मौजूदगी में किया। ब्लाक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशी रेनू सिंह पत्नी शेर बहादुर सिंह (शिवगढ जलालपुर) ने अपने प्रस्तावक और अनुमोदक के साथ दाखिल किया।
ब्लाक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशी मीना देवी पत्नी विनोद कुमार सिंह (शहरी) ने अपने प्रस्तावक और समर्थक के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान उप जिलाधिकारी अमेठी महात्मा सिंह और पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर अमेठी सुरक्षा बल के जवानों के साथ मौजूद रहे।