देश

national

69 हजार शिक्षक भर्ती में खाली सीटें भरने को लेकर अभ्यर्थियों ने की नारेबाजी

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विवादों में हैं। सोमवार को करीब 250 की संख्या में अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। यह देख पुलिस वालों के हाथ-पांव फूल गए। यहां करीब आधे घंटे तक अभ्यर्थियों ने नारेबाजी की। पुलिस ने हटाने की कोशिश की तो अभ्यर्थी उग्र होने लगे। नाराज अभ्यर्थियों ने शुरू में वहां से हटने से मना कर दिया।

इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज करने की चेतावनी दी। नहीं मानने पर 200 से ज्यादा अभ्यर्थियों को गाड़ी में भरकर धरनास्थल इको गार्डेन भेजा गया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, उसके बाद भी उसको फॉलो नहीं किया जा रहा है।

पद खाली होने की दलील

प्रदर्शनकारियों में वह अभ्यर्थी ज्यादा थे, जिनका मेरिट में नाम नहीं आया। सभी लोग इसमें धांधली का आरोप लगा रहे थे। आरोप है कि प्रदेश में रिक्त शिक्षकों की संख्या बहुत ज्यादा है। ऐसे में अभी कम से कम 22 हजार बहाली और की जा सकती है। प्रदर्शनकारी इस दौरान लगातार सीट बढ़ाने को लेकर नारे लगा रहे थे। अभ्यर्थियों के हाथों में अपनी मांगों से जुड़े पोस्टर भी थे। अभ्यर्थियों की भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। सभी अभ्यर्थी अलग-अलग रास्तों से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group