हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
शिक्षक समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकारी मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार, जनपद अमेठी में आईटीआई सभागार गौरीगंज में समय 1:00 कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के गठन हेतु अशोक कुमार मिश्र प्रांतीय मंत्री / जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री अजय सिंह द्वारा प्रांतीय निर्देशानुसार गठन की रूपरेखा पर चर्चा पर चर्चा की गई। जिसमें समस्त विभागों को समेकित करते हुए कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच का गठन किया । अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा आगामी 6 माह के लिए एस्मा लगा दिया गया है ।जिससे कर्मचारी शिक्षक अधिकारी कोई भी आंदोलन न कर सके । परंतु प्रांतीय निर्देश में हम सभी प्रदेशों रणनीति के साथ-साथ स्वयं को मजबूत करने हेतु संगठित होकर आंदोलन (आर पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी) की नितांत आवश्यकता है । सरकार ने हम सभी के अधिकांश भत्तों को समाप्त कर दिया है, महंगाई भत्ता भी रोक दिया है। हम सभी पिछले डेढ़ वर्ष से एक नियत वेतनमान पर स्थिर हो गए । जिला कोषाध्यक्ष शशांक शुक्ला ने कहा कि गठन सर्वसम्मति से किया जाना है। सदन में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति के उपरांत कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकारी मंच जनपद अमेठी का गठन किया गया। जिसमें अशोक कुमार मिश्र अध्यक्ष सुभाष पांडेय ,संत प्रसाद लोहिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,अजय सिंह ,अंकुर बरनवाल उपाध्यक्ष,शशांक शुक्ला कोषाध्यक्ष,गंगाधर शुक्ला मीडिया प्रभारी, विवेक सिंह सह मीडिया प्रभारी,जीवन प्रकाश सिंह चेयरमैन (संघर्ष समिति) व तहसील कमेटी राजबहादुर शर्मा अध्यक्ष अमेठी ,चंद्रभान पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,चंद्र मोहन त्रिपाठी अध्यक्ष गौरीगंज ,साबिर अनवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अखिलेश सिंह अध्यक्ष मुसाफिरखाना ,राम मिलन यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष,वीरेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष तिलोई रजनीश भास्कर वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर वैष्णवी नंदन शुक्ल ,हरिशंकर शुक्ला, संत प्रसाद लोहिया, साबिर अनवर , राजेश तिवारी , कृष्ण कुमार पाठक, रामदेव पांडे, आलोक तिवारी, के के कनौजिया, विनोद यादव, आजाद अहमद सिद्दीकी, चंद्रकेश बहादुर तिवारी, के पी सविता, विवेक सिंह, राम ललन द्विवेदी, गिरीश चंद्र पांडेय, संतोष सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।