हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
खबर अमेठी जिले के ब्लाक भादर की है। जहाँ ब्लाक प्रमुख का चुनाव मे पुलिस व पीएसी के मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच दो प्रत्याशी के बीच मे अहम मुकाबला था ।
वहीं बीजेपी समर्पित प्रत्यासी प्रवीण कुमार सिंह (पप्पू सिंह)पुत्र नरेंद प्रताप का मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी प्रबीन कुमार सिंह पुत्र अजय सिंह के बीच हुआ। एक जैसा नाम होने से इस चुनाव में लोगो के लिए चर्चा का विषय बना रहा ।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी प्रबीन कुमार सिंह को 40 मत से जीत हुई जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 21 मत मिले।जबकि 1 मत इनवैलिड हुआ।इस जीत से भाजपाइयों में खुशी की लहर है ।जिले की के 7 ब्लॉकों में ब्लाक प्रमुख पदों के लिए चुनाव एवं मतगणना आज सम्पन्न हुआ। चुनाव की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद था। पूर्वान्ह 11:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे मतदान तक हुआ। उसके बाद पड़े मतों की गणना की गई। जिले की निगाहें अति संवेदनशील भादर ब्लाक और भेटुआ ब्लॉक पर थी ।जहां भादर ब्लाक में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार उर्फ पप्पू सिंह ने अपने प्रतिद्वन्दी प्रवीण कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह को भारी अंतर् से परास्त किये। जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
इस खुशी पर रामगंज चौराहे पर नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया तथा बाजारवासियों ने मिठाईया बांटी।इस अवसर सुरेंद्र कुमार मौर्य ,बंटी सिंह, आशुतोष तिवारी ,रंजीत यादव दिलीप विश्वकर्मा, मनीष सिंह, मोहम्मद फरीद, राजेंद्र यादव, बलराम यादव सहित अनेकों समर्थक मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment