० पीड़ित को न्याय दिलाने में असमर्थ थानाध्यक्ष पीपरपुर
संवाददाता-इंडेविन टाइम्स
भादर,अमेठी।
खबर अमेठी जनपद के पीपरपुर थाना क्षेत्र के भेवई गांव की है ।पीड़ित शिव वीर यादव का आरोप है कि उनकी आबादी की जमीन पर गांव के दबंग दयाराम मौर्य व रामजी मौर्य पुत्रगण श्याम कुमार मौर्य ,दुर्गेश पुत्र रामजी मौर्य व उनके घर की औरतें एक राय होकर पीड़ित की आबादी की जमीन पर कब्जा करने लगे। पीड़ित द्वारा मना करने पर दबंगों द्वारा मां बहन को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए खदेड़ दिया गया ।शोर सुन कर पीड़ित का भाई शिव मिलन यादव बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनको भी दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई तथा थाना प्रभारी द्वारा फर्जी केस में जेल भिजवा देने की बात कहीं गई ।पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने थानाध्यक्ष रतन सिंह को हमराह कर लिया है जिसके कारण वहां उनको फर्जी धारा में फंसा कर जेल भेज सकते हैं ।पीड़ित ने जब इसकी शिकायत थानाध्यक्ष पीपरपुर से की तो मामले को सुलझाने के बजाय पीड़ित को गुंडा एक्ट व गैंगस्टर लगाकर जेल भेजने की धमकी दी है। जिससे प्रार्थी डरा व सहमा हुआ है। पीड़ित ने अपने साथ हो रहे अन्याय की शिकायत पुलिस अधीक्षक अमेठी, प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन डीजीपी लखनऊ व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है ।इस बारे में जब थानाध्यक्ष पीपरपुर के सीयूजी नंबर9454404350 पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे ही बात नहीं हो सकी।