हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय एवं जनपदीय नेतृत्व के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा बहादुरपुर जनपद अमेठी की कार्यसमिति की बैठक वीरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता एवं जिला संगठन मंत्री आर डी सहगल के पर्यवेक्षण में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुरसत गंज में आयोजित की गई। आज की इस बैठक को सम्बोधित करते हुए समस्त पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश द्वारा निर्धारित 21 एजेंडा बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई । अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार यादव द्वारा समस्त शिक्षको को ट्वीटर संचालन प्रक्रिया एवं ट्वीटर अभियान के बारे में अवगत कराया। आज की सभा का संचालन अंशुमान तिवारी द्वारा किया गया। बहादुरपुर मंत्रीने भी संगठन के इतिहास एवं मजबूती पर विशेष बल दिया गया। उक्त अवसर पर पवन कुमार मिश्र, अमरेश प्रताप सिंह, श्रीमती वन्दना सिंह, अर्जुन मौर्य, विनोद, विवेक, महेश मौर्य, अतुल कुमार, राकेश कुमार मौर्य, शैलेंद्र कुमार शुक्ल, गुलाम हुसैन सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।