संवाददाता-इंडेविन टाइम्सफोटो-वृक्षारोपण करते सीआरपीएफ के जवान
भादर/अमेठी।
अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिशुण्डी में आरटीसी व सीआरपीएफ द्वारा कैम्प से सटे बजेठी गाँव में पुलिस उप महानिरीक्षक भूपेंद्र कुमार के निर्देशन में व्यापक पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि कमाण्डेन्ट पूर्ण सिंह धर्मशक्तू ने सर्वप्रथम पौध लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। आरटीसी के सहयोग से कुल 1000 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्ण सिंह धर्मशक्तू ने मीडिया से बात के दौरान पौधों के महत्तव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज कोविड महामारी के दौर में पेड़ - पौधों का महत्व असीम है । उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय , भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सीआरपीएफ द्वारा पूरे देश में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ जवान जितनी बहादुरी से देश की आन्तरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूर्ण कर रहे हैं ,उसी तन्मयता एवं अनुशासन के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ - चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं । साथ ही बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरटीसी अमेठी द्वारा न केवल सीआरपीएफ कैम्पस में बल्कि आस-पास के गाँवों में भी ग्राम प्रधान ,एनजीओ एवं सिविल अधिकारियों की मदद से वृक्षारोपण का वृहद आयोजन किया जा रहा हैं।इस कार्यक्रम में उपकमाण्डेण्ट राजेश कुमार सिंह, निरीक्षक अशोक कुमार एवं गोरखनाथ यादव सहित अनेको जवान उपस्थित रहे।