हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
वूमेन टीचर एसोसिएशन आप उत्तर प्रदेश के बैनर तले महिला शिक्षक संघ जनपद अमेठी के जिलाध्यक्ष रश्मि पटेल के नेतृत्व में महिला शिक्षिकाओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तिलोई विधायक को दिया।
महिला शिक्षिकाओं ने मांग की कि उत्तर प्रदेश की समस्त महिला शिक्षकों को प्रत्येक महीने में 3 दिन का पीरियड लीव (विशेष अवकाश) दिया जाए क्योंकि इन दिनों में उन्हें शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में महिला चिकित्सकों का परामर्श है कि इन दिनों में उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से आराम की आवश्यकता होती है। महिलाओं एवं लड़कियों के लिए संविधान के अनुच्छेद 15 और 42 के तहत विशेष कल्याणकारी उपबंध किए जाने का प्रावधान किया गया है ।महिलाओं की समस्या पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उत्तर प्रदेश की समस्त महिला शिक्षकों अथवा कर्मचारियों को 3 दिन का अवकाश मिलना चाहिए ।इस तरह की मांग महिला शिक्षक संघ द्वारा की गई है।