देश

national

चुनावी रंजिश को लेकर चाचा भतीजे पर जानलेवा हमला,हालत गम्भीर

अमेठी

जानकारी के अनुसार गौरीगंज अंतर्गत गोठवा मजरे सम्भावा गांव निवासी शिवराम यादव व इनका भतीजा शेष नारायण यादव रविवार की शाम करीब 4 बजे दवा लेकर बाइक से घर जा रहे थे,दबंगों ने रास्ते मे अमेठी रोड स्थित किसान पेट्रोल पंप के पास  बाइक ओवरटेक कर रोक लिया और जानलेवा हमला कर दिया,हमले में शिवराम यादव का हाथ पैर दोनों फैक्चर हो गया,शेष नारायण को भी गम्भीर चोटें आई है।

पीड़ित ने ध्रुवराज की साजिश के तहत रामसरन पुत्र रामसुख निवासी लालशाहपुर,कृष्ण कुमार पुत्र सीताराम निवासी पूरे रामसेवक मजरे सम्भावा, मनोज कुमार पुत्र हरीराम, शुभम पुत्र सरवन सरोज निवासीगण पूरे लाला मजरे सम्भावा पर हमले का आरोप लगाया है।इस सम्बंध में गौरीगंज कोतवाल संजय सिंह ने बताया केश दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group