देश

national

वैक्सीन सप्लाई में देरी के चलते नहीं कर पा रहे तेजी से वैक्सीनेशन-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

लखनऊ। 

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से समाप्त भी नहीं हुई है कि वैक्सीन की रफ्तार फिर से धीरे पड़ गई है। विपक्षी पार्टियों तो लगातार वैक्सीन की कमी पर सवाल खड़ा कर रही हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का भी बयान सामने आया है। दरअसल, जय प्रताप सिंह कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात करने वाले हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलने के पहले जय प्रताप सिंह ने बताया कि हमारी प्रतिदिन 12 लाख वैक्सीनेशन करने की क्षमता है लेकिन वैक्सीन की सप्लाई में देरी होने की वजह से हम उतनी तेज़ी से वैक्सीनेशन नहीं कर पा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलने का मेरा उद्देश्य है कि हमें वैक्सीन उपलब्ध कराएं जिससे हम तेज़ी से अपना वैक्सीनेशन आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिदिन 12 लाख वैक्सीनेशन करने की क्षमता है लेकिन वैक्सीन की सप्लाई में देरी होने की वजह से हम उतनी तेज़ी से वैक्सीनेशन नहीं कर पा रहे हैं। हम हर महीने 3 करोड़ वैक्सीनेशन भी कर सकते हैं, अगर हमें सप्लाई उपलब्ध हो जाए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group