लखनऊ
राजधानी लखनऊ के प्राचीन हनुमान मंदिर को बस से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद से मंदिर में मौके पर पुलिस पर तैनात कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने तलाशी अभियान भी तेज कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरएसएस कार्यालय, वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी भी निशाने पर हैं। धमकी की सूचना मिलने पर एटीएस समेत क्राइम ब्रांच जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल, रजिस्टर्ड डाक से शुक्रवार शाम मंदिर परिसर में जब धमकी भरा खत मिला। जिसके बाद मंदिर के व्यवस्थापक ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाल ही में गिरफ्तार मुजाहिदों को न छोड़ने पर ब्लास्ट की धमकी रजिस्टर्ड डाक में दी गई है। पत्र भेजने वाले ने खुद को जेहाद समर्थक बताया हैं। रजिस्टर्ड पत्र भेजने वाले का नाम जोगिंदर सिंह, खदरा मदेयगंज लिखा है।