देश

national

लखीमपुर-खीरी: सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर हमला

गोला-गोकर्णनाथ। 

सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लाल बिहारी वर्मा को घेर कर उन पर प्राणघातक हमला किया गया है। जिससे उन्हें चोटें आई हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष लाल बिहारी वर्मा ने 5 लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमले के प्रयास के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनका कहना है गुरुवार दोपहर बाद वह कार से जा रहे थे तभी कार और बाइक पर सवार तमाम लोगों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ प्रहार कर प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे उन्हें चोटें आई है। वह किसी तरह बच कर अपने घर पहुंचे हैं। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है। उधर जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री अजय पांडे ने इस हमले को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पुलिस की लापरवाही की वजह से वकील पर दोबारा हमला हुआ है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group