देश

national

यूपी: ब्लॉक प्रमुख चुनावों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

लखनऊ। 

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान कई जगहों पर झड़प हो गई। इस दौरान हमीरपुर, मुजफ्फरनगर और अमरोहा से भिड़ंत की खबरें आ रही हैं। हमीरपुर में भाजपा और समाजवादी पार्टी के समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस ने समर्थकों को मौके से हटाने के लिए लाठीचार्ज किया।

महिला के साथ हुई थी बदसलूकी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक के साथ हुई बदसलूकी के बाद मामला तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच शनिवार को ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख की 476 सीटों के लिए मतदान 11 बजे से प्रारंभ हुआ। अपराह्न तीन बजे तक मतदान चलेगा और आज ही अपराह्न तीन बजे के बाद मतगणना भी कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश के राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने शुक्रवार को एक बयान में बताया था कि राज्‍य में 825 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू हुई और शुक्रवार को नामांकन पत्रों की वापसी तय की गई थी। शनिवार को मतदान सुनिश्चित किया गया है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group