मुरादाबाद
विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 से भी बड़ी जीत हासिल करेगी। विपक्षी दल जाति- संप्रदाय की सियासत में जुटे हैं। हार के डर से बौखला गए हैं तभी जातीय सम्मेलन और यात्राएं की जा रही हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बातचीत के दौरान यह दावा किया। वह मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में आए थे। दीक्षांत समारोह में एक शिक्षक की भूमिका में उन्होंने छात्रों से कहा कि सपने देखें और उनके सच होने तक रूकें नहीं। विदेशों की तरफ न भागें यूपी और देश में अवसर तलाश कर अपनी प्रतिभा का लाभ दें। शिक्षा को जीविकोपार्जन का साधन न बनाकर मूल्यों और संस्कृति की रक्षा करने वाली बनाएं।
डिप्टी सीएम डा. दिनेश शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार विकास के नए कीर्तमान गढ़ रही है। बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों को उन्होंने पश्चाताप सम्मेलन की संज्ञा दी। यह सब यात्रा सम्मेलन विपक्षी पार्टियां हार के डर से कर रही हैं। विकास वादी राजनीति के आगे जाति और संप्रदाय की राजनीति नहीं चलेगी। यूपी के लोग विकास के साथ हैं। साइकिल यात्रा से कुछ नहीं होने वाला। भाजपा आगामी चुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेगी। किसान आंदोलन पर डिप्टी सीएम ने कहा भाजपा किसानों का सम्मान करने वाली पार्टी है।