देश

national

यूपी : हाईस्कूल की मार्कशीट व सर्टिफिकेट अपलोड न करने वाले शिक्षकों की रुकेगी अगस्त की सैलरी

लखनऊ 

हाईस्कूल का प्रमाणपत्र नहीं अपलोड किया तो वेतन नहीं। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग मानव संपदा पोर्टल को लेकर गंभीर हो गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी शिक्षकों को चेतावनी दी है कि यदि हाईस्कूल की मार्कशीट और प्रमाणपत्र जल्द अपलोड नहीं किया गया तो अगस्त महीने का वेतन रोका जा सकता है। लगभग 10 फीसदी ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने अपना हाईस्कूल के अंकपत्र या प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड नहीं किए हैं। वहीं बीएड-बीटीसी के प्रमाणपत्र अपलोड करने वाले शिक्षक 50 फीसदी से भी कम हैं।

विभाग ने अब सख्ती करते हुए हाईस्कूल के अंकपत्र व प्रमाणपत्र को शतप्रतिशत अपलोड करने का अभियान चलाया है। इसके बाद क्रमश: इण्टरमीडिएट, स्नातक, शिक्षक प्रशिक्षण यानी बीएड या बीटीसी के अंकपत्र व प्रमाणपत्रों को अपलोड करवाया जाएगा। दरअसल विभाग 2019 से मानव संपदा पोर्टल पर प्रमाणपत्र, सर्विस बुक समेत तबादले व अन्य विवरण पोर्टल पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसे शिक्षकों के लीव मॉड‌्यूल से भी जोड़ा गया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group