शाहजहांपुर
यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार को भारी बारिश के बीच प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि बरसात की वजह से स्कूल के टीचर वहां नहीं पहुंचे थे। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। बीएसए ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।तिलहर कस्बे के कुंवरगंज प्राथमिक विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग दोपहर लगभग 1 बजे तेज आवाज के साथ ढह गई। जिले में सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी। बिल्डिंग पुरानी होने की वजह से 2 साल पहले यहां के बच्चों को पास के ही सरकारी स्कूल में भेज दिया गया था, लेकिन स्कूल का स्टाफ अक्सर इस बिल्डिंग में आया करता था। बारिश के चलते यहां स्कूल का स्टाफ का कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा था। तेज आवाज के साथ गिरी बिल्डिंग से आसपास हड़कंप मच गया।
बीएसए ने जांच के आदेश दिए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बिल्डिंग पुरानी थी। इसकी वजह से इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया था। बिल्डिंग गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बिल्डिंग पुरानी थी। इसकी वजह से इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया था। बिल्डिंग गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।