देश

national

स्कूल प्रबंधक की घोर लापरवाही से 4 छात्राओं का दांव पर लगा भविष्य

०नहीं मिला प्रवेश पत्र,कल होगी परीक्षा

संवाददाता-इंडेविन टाइम्स

प्रतापगढ़। 

खबर प्रतापगढ़ जिले से है ।जहां कोहंडौर बाजार स्थित जे.डी ग्राम शिक्षा संस्थान व नंदिनी कॉलेज आफ आर्टस एण्ड साइन्स धरौली मे बच्चों के भविष्य से  खिलवाड़ किया जा रहा है ।स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने कल होना है इग्जाम ।लेकिन अभी तक बच्चों को नहीं मिला प्रवेश पत्र बच्चों के अभिभावक हो रहे परेशान स्कूल परिसर में दिया धरना प्रदर्शन इस सम्बन्ध मे मीडिया द्वारा प्रिंसिपल से सवाल पूछे जाने पर प्रिंसिपल साहब भड़क उठे और मीडिया से ही उल्टी-सीधी बात करने लगे प्रिंसिपल साहब का कहना है कि हमारे रिश्तेदार मीडिया में है मै जो चाहूंगा वो करूंगा।

दरअसल पूरा मामला प्रतापगढ़ जिले के कौहडौर बाजार स्थित धरौली का है। जहां पर जेडी ग्राम शिक्षा संस्थान व नंदिनी कॉलेज ऑफ आर्टस एण्ड साइंस के नाम से संस्थान चल रहा है। जहां पर प्रवेश पत्र को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई आपको बता दें कि 4 बेटियों के भविष्य को बर्बाद किया जा रहा है। इन बेटियों की कल एग्जाम होना है ।अभी तक प्रवेश पत्र नहीं मिल पाया। बेटियों के अभिभावक लगातार 20 दिन से स्कूल प्रशासन का चक्कर लगा रहे हैं ,लेकिन सिर्फ उन्हें सांत्वना दी जा रही है ।थक हार कर जब अभिवावकों ने  मीडिया का सहारा लिया तो प्रिंसिपल साहब भड़क उठे और मीडिया कर्मी को ही उल्टी-सीधी बात करने लगे। अभिभावकों को जमा शुल्क वापस करने की बात कर रहे हैं ।लेकिन जो पढाई व समय बेटियों ने बर्बाद किया उसे कौन वापस करेगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group