देश

national

कल्याण सिंह को सांस लेने में हुई तकलीफ, सीएम योगी आदित्यनाथ देखने पहुंचे अस्पताल

लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थि एसजीपीजीआई में ऐडमिट प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण का स्वास्थ्य रविवार को थोड़ा खराब हो गया। उन्हें शनिवार रात को सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई। साथ ही पेट फूलने की शिकायत उन्होंने डॉक्टरों को बताई।

लगातार हो रहे स्वास्थ्य में सुधार के बाद यह दिक्कत बढ़ी। इस पर डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सिजन थेरेपी दी, वहीं रोग से जुड़ा उपचार शुरू किया। उनका स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ रविवार को तीसरी बार उन्हें देखने के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।

पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि कल्याण सिंह को उन्हें ऑक्सिजन थेरपी दी गई। साथ ही पल्मोनरी मेडिसिन और पेट के डॉक्टरों ने तुरंत सीसीएम वॉर्ड में उनकी जांच की।

डॉक्टरों ने नए संक्रमण और सेप्सिस की आशंका को देखते हुए ऐंटीबायोटिक्स और ऐंटीफंगल दवाओं का उपचार शुरू कर दिया गया है। उनका स्वास्थ्य हालांकि अब भी नियंत्रण में है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group