हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चन्द्र शर्मा के आह्वान पर जनपद - अमेठी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र मंत्री अरुण कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बेसिक के अधीन कार्यरत शिक्षकों शिक्षामित्रों अनुदेशकों, रसोइयों एवं विशेष शिक्षकों से सम्बंधित 21 सूत्रीय मांगों के क्रम में Twitter पर हैशटैग महाभियान #Justice Aur 21dmands चलाया गया। जिसमें जनपद के कुल 13 विकास क्षेत्रों के पदाधिकारियों सहित अन्य सक्रिय शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए लगभग हजार से अधिक ट्वीर तथा पूरे प्रदेश में 1.01 मिलियन ट्वीट करके संघर्ष का शंखनाद किया है। प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा है कि यदि हमारी 21 सूत्रीय मागे समय से पूरी नहीं की गई तो महानिदेशक कार्यालय का घेराव माह अगस्त 2021 में प्रस्तावित है। जिसमें जनपद -अमेठी प्रांतीय अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष हेतु तत्पर है। प्रमुख मांगो में से प्रथम मांग पुरानी पेंशन वहाली ,दूर-दराज जिलों में कार्यरत आकांक्षी जनपदों में स्थानान्तरण, कैशलेस चिकित्सा, शिक्षकों का पदोन्नति, बिना लेपटाप/ टेबलेट / मोबाइल तथा इन्टरनेट के आनलाइन कार्य कराया जाना,शिक्षामित्रों को स्थाई" शिक्षक मानने, अनुदेशकों का मानदेय रु 17000/- करने ,रसोइयों की भी स्थाई किये जाने.,रु. 17140 व 18150 वेतनमान दिये जाने, कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षका को योग्यता होने के बावजूद भी स्थाई शिक्षक से कम वेतन दिया जाना सहित अन्य कुल 21 सूत्रीय मांग है।
जनपदीय मंत्री ने कहा कि जनपद-अमेठी सदैव की भांति संघर्ष में प्रथम रहा है और आगे भी भविष्य में संघर्षों में प्रथम ही रहेगा। हैशटैग अभियान में मंत्री अरुण कुमार सिंह, शशांक शुक्ल , वीरेन्द्र कुमार यादव संयुक्त मंत्री ,राज बहादुर शर्मा की देख-रेख मे सम्पन्न हुआ।