अखिल त्रिपाठी - विशेष संवाददाता
लखनऊ।
कोरोना काल में ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों में स्कूलों द्वारा शुल्क वसूलने , अभिभावकों को किसी प्रकार की फीस में छूट न देने के विरोध में सोमवार को राजाजीपुरम जन जागरण समिति बैनर तले अभिभावकों ने नॉन एडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल का घर घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति के लोगों ने उनसे निजी स्कूलों की मनमानी बंद करने और फीस का दवाब न बनाने का ज्ञापन सौंपा। वही इस घटना की सूचना संगठन की सचिव माला मेहरा ने उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और पुलिस उपायुक्त डीके ठाकुर को पत्र लिख कर दी। संगठन के अध्यक्ष आकाश मिश्रा ने बताया की महामारी काल में पिछले डेढ़ साल से अभिभावक स्कूलों की फीस को लेके परेशान है। अभिभावकों की कमाई घट गई है। कइयों की नौकरी भी चली गयी है , लेकिन निजी स्कूल फीस में छूट देने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि शासन ने ट्यूशन फीस के अलावा बाकी मदों में शुल्क लेने से मना किया है , लेकिन स्कूल कम्पोजिट फीस के नाम पर सभी मदों में फीस वसूल रहे हैं। प्रदर्शन में अनिल त्रिपाठी ,रीता सिंह ,आकाश मिश्रा, असद अब्बास ,अमित मनोचा, रीना साहू सहित कई लोग मौजूद रहे।
No comments
Post a Comment