देश

national

शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा इकाई शाहगढ़ जनपद-अमेटी द्वारा आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन  ब्लाक सभागार हाल शाहगढ़ में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के पूर्व अध्यक्ष पारस नाथ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सदाशिव यादव एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वर्तमान जिला अध्यक्ष / प्रांतीय मंत्री  अशोक कुमार मिश्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी  ओम प्रकाश मिश्र को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर बिदाई की गई। उसके साथ-साथ सन् 2019, 2020,2021 में सेवानिवृत्त हुये शिक्षकों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान  कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ब्लॉक प्रमुख ने ब्लाक की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ एवं समुन्नत बनाने हेतु हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। संघ के जिला अध्यक्ष  अशोक कुमार मिश्र ने मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत शिक्षकों द्वारा किये गये सुन्दर काम की सराहना की । ब्लाक के शिक्षकों द्वारा जिला अध्यक्ष को प्रांतीय मंत्री बनाये जाने पर गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया ।कार्यक्रम आयोजन नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगढ़  सुमन मिश्रा के संरक्षण में किया गया। सभा को संबोधित करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया ने ब्लाक में शिक्षा व्यवस्था के विकास में एवं मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु शिक्षको का आह्वाहन किया एवं अपनी ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लाक अध्यक्ष शशांक शुक्ल द्वारा किया गया ।इस अवसर पर ब्लाक मंत्री विनोद कुमार यादव, राम बरन कनौजिया, राम कृष्ण पाण्डेय, रामहेत. रामशंकर तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, कोसलेन्द्र सिंह, अनुपमा राव,  रुपा झा,सहित विकास क्षेत्र शाहगढ़ के सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group