देश

national

माफियाओं पर योगी सरकार का एक्शन, अब तक 16 अरब की अवैध संपत्ति जब्त

लखनऊ

अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर अमल करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मौजूदा कार्यकाल में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत 15 अरब 74 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को जब्त किया जा चुका है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निदेर्शन पर प्रदेश में अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के शानदार नतीजे सामने आये हैं। पुलिस ने कुख्यात अपराधियों, माफियाओं और उनके गिरोह के अन्य सहयोगियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की गयी है जिसके परिणाम स्वरूप अब तक गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कुल 15 अरब 74 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। 

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group