इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के फ्लैगशिप प्रोग्राम फूड फॉर हंगर के अंतर्गत लायंस क्लब लखनऊ अवध द्वारा कोरोना महामारी से हुए अनाथ गरीब बच्चों को अगस्त माह का राशन व अन्य सामग्री की सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में मंडल से आए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लाइन बृजेश एम श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी लायन मोहिनी श्रीवास्तव, लाइन बी एन चौधरी (उपमंडलीय प्रथम), लाइन डॉ मनोज रुहेला (पूर्व मण्डलाधीश व एसोसिएट एडिटर लॉस मैगज़ीन), लायन विशाल सिन्हा (पूर्व मण्डलाधीश व मल्टीपल एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर), लायन शिव कुमार गुप्ता (पूर्व मण्डलाधीश व जीएसटी कोऑर्डिनेटर) लायन हर्ष रेवाड़ी (आरसी) लायन एस के मुखर्जी (जेड सी), लायन विनोद राजा (कैबिनेट सेक्रेटरी फूड आफ हंगर), लायन मुकेश जैन, लायन डॉ आर सी मिश्रा, लायन पंकज अग्रवाल (एलसीएल विश्वाश), लायन अशोक कीर्ति (एलसीएल अभिनंदन) लायन मनीष अरोरा (क्लब अध्यक्ष), लायन श्वेता रेवाड़ी (क्लब कोषाध्यक्ष) व पंडित गुरुपद सेवा धाम के संस्थापक/संयोजक तरुण तपन भट्टाचार्य उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment