अखिल त्रिपाठी
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
राजधानी में राजाजीपुरम जनजागरण समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। पदाधिकारियों ने बेरोजगारी, बिजली, स्कूलों की फीस को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से गणेश पूजा होती आ रही है। कोरोना काल में लोग अपने घर पर रहकर ही गणेश पूजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस महामारी में बहुत कुछ बदलाव आया है, बहुत कुछ छूट गया है। महामारी ने हमारी जीवन शैली पर बहुत गहरा प्रभाव डाला है।