इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
सीतापुर।
हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कमईपुर निवासी बुजुर्ग रामपाल ने सीओ सदर को प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं एक शिकायत डीजीपी को भेजा है। आरोप लगाया है कि उसकी खेती की जमीन को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा था। जिसकी सुनवाई के बाद न्यायालय ने पीडि़त के पक्ष में फैसला सुनाते हुए जमीन का कब्जा दिलाने का आदेश दिया था, जिसपर पीडि़त ने पुलिस से मदद मांगी। उनका आरोप है कि मदद तो मिली नहीं, उल्टे विपक्षी लोगो ने दबंगई दिखाते हुए पीडि़त को गांव से भगा दिया। जिसकी शिकायत हरगांव थाने पर की। पीडि़त का कहना है कि हरगांव थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला दबंगो से रुपये लेकर मामला दबाने की कोशिश कर रहे है। रामपाल ने न्याय मांगते हुए हरगांव थानाध्यक्ष , उमरिया क्योंटी कलां के अमरजीत सिंह उर्फ बाटू, कमईपुर क्योंटी कलां निवासी रामहेत के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। सीओ सदर ने जांच की बात कही है।
No comments
Post a Comment