अखिल त्रिपाठी
इंडेविन न्यूज नेटवर्क
लखनऊ।
गत 9 अगस्त को विधानसभा करनैलगंज के परसपुर नगर में अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक हुई जिसका आयोजन अयूब खान विधानसभा अध्यक्ष करनैलगंज ने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद अफजल खान ने किया इस मासिक बैठक के मुख्य अतिथि माननीय योगेश प्रताप सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश रहे विशेष अतिथि मसूद आलम खान पूर्व प्रमुख रहे! निवर्तमान प्रदेश सचिव तस्लीम खान अल्पसंख्यक सभा कमेटी का प्रतिनिधित्व किया संचालन नगर अध्यक्ष कटरा इमरान खान ने किया सभा को संबोधित करते हुए योगेश प्रताप सिंह पूर्व मंत्री ने कहा बढ़ते जुल्म के खिलाफ व बढ़ रहे हत्या लूट डकैती तेल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा मसूद खान ने संबोधित करते हुए कहां समाजवादी पार्टी के सांसद जनाब आजम खान को उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के ऊपर प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहे जुल्म का बदला 2022 में जनता सरकार से लेगी जिला अध्यक्ष मोहम्मद अफजल खान ने संगठन की मजबूती व विस्तार पर विशेष जोर दिया और कहा कि सभी पदाधिकारी 2022 में अपने-अपने भूत को मजबूत करके अपने बूथ को जिताए तो निश्चित ही अपनी सरकार 2022 में बनेगी! वही प्रदेश सचिव तस्लीम खान ने कहा इस जालिम सरकार को अगर कोई जवाब दे सकता है तो वह समाजवादी पार्टी है और यह 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बना कर आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाएगें!
इस मौके पर जिला महासचिव डॉ निजाम,रहम अली कादरी, जिला उपाध्यक्ष मकबूल अंसारी, बाबर हुसैन,अफजल उस्मानी, मोहम्मद सलीम सभासद, आसिफ सिद्दीकी,मोहम्मद इसराइल, मोहम्मद शरीफ, गुलाम हुसैन, मौलाना इस्लाम,महबूब आलम, उबेद खान, सनन खान, शेर मोहम्मद, विपिन, दुर्गेश, राधेश्याम सोनी , शादाब खान, संतोष सिंह, मोहम्मद शाहिद खान, घनश्याम गुप्ता,राहुल यादव, अफजल हुसैन, इस्माइल वैद्य, मोनू खान, सलमान अली नौशाद, मोहम्मद यासीन, अब्दुल कवी, दिलीप,मोहम्मद अख्तर, आदि लोग मौजूद रहे