इंडेविन न्यूज नेटवर्क
जयपुर।
लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुश पुरी जयपुर में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में पहुंचे। अधिवेशन में पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 300 से अधिक उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। अधिवेशन में कुश पुरी जी का जोरदार स्वागत किया गया और उद्यमियों ने उन्हें भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया और आशा की कि उनके जैसा कोई जानकार व्यक्ति लघु उद्योग प्रकोष्ठ का संयोजक बनने से औद्योगिक विषयों पर और गंभीरता प्राप्त होगी। कुश पुरी ने अधिवेशन में भाग लेते हुए लगभग 50 जिलों से आए विभिन्न प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनके जिलों में उद्यमी जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं उस पर विचार किया व उन्हें आश्वस्त किया की पार्टी संगठन को उनकी चुनौतियों से अवगत कराएंगे और सरकार तक आपकी बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने उद्यमियों को कहा कि योगी सरकार ने पिछले 4 वर्षों से उत्तर प्रदेश में बहुत गंभीरता से औद्योगिक विकास पर काम किया है और अब उसका प्रभाव दिखने लगा है। कुश पुरी जी ने उद्यमियों से आह्वान किया कि एक बार फिर से योगी जी को सरकार में लाने के लिए अपना पूरा समर्थन दें जिससे कि इन औद्योगिक नीतियों को जारी रखा जा सके।
No comments
Post a Comment