![]() |
रचनाकार - वंदना विशेष गुप्ता लखनऊ ( उत्तर प्रदेश) |
खूब अयोध्या का दीपों की माला से श्रृंगार हुआ,
सदियों का सपना भक्तों का अब जाकर साकार हुआ।
खूब अयोध्या का -----------------
राम नाम की ज्योति जलाई घर- घर राम ध्वजा फहराई,
भारतवर्ष में रामलला का लगता है अवतार हुआ।
खूब अयोध्या का----------------
सदियों लड़ी लड़ाई हमनें तब साकार हुए हैं सपने,
रामशिला का पूजन करके घर- घर मंगलचार हुआ।
खूब अयोध्या का-------------
धरती और अंबर मुस्काया चारों दिशाओं में भगवा छाया,
शंखनाद की गूंज "वंदना" सुनके जग उद्धार हुआ।
खूब अयोध्या का-------------