हरिकेश यादव (संवाददाता)-इंडेविन न्यूज नेटवर्क
अमेठी।
![]() |
अनुपम यादव |
पढ़ाई कभी बेकार नहीं जाती जैसी कहावत को चरितार्थ करते हुए 20 वर्ष से कठिन परिश्रम के बाद पूर्व प्रमुख भादर के बड़े भाई अनुपम यादव का चयन प्रवक्ता पद पर हुआ ।जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है ।इस समाचार से क्षेत्रवासियों द्वारा उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।
अनुपम यादव की प्रारंभिक शिक्षा लाल बहादुर यादव इंटरमीडिएट कॉलेज रामगंज से शुरू हुई । हाई स्कूल की परीक्षा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी से तथा इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर से हुई ।इसके उपरांत उच्च शिक्षा के लिए वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय चले गए ।जहां से उन्होंने स्नातक व परास्नातक की शिक्षा ग्रहण की।
अमेठी जनपद के विकासखंड भादर के रामगंज निवासी जगदीश यादव के बड़े बेटे अनुपम यादव का चयन प्रवक्ता पद पर हुआ। इनके पिता रामगंज मिठाई व चाय की दुकान चलाते थे। अनुपम यादव उच्च शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात घर पर आकर अपने व्यवसायिक कार्य में पिताजी का हाथ बटाते थे । उन्होंने प्राविधिक कला 2016 की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अन्तर्गत दिया था। जिसका परिणाम बीते दिनों घोषित हुआ। जिसमें अनुपम को भी सफलता मिली। लगभग 20 वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद उन्हें यह सफलता मिली जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है । उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।