इसके उपरांत समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने तत्कालीन गृहमंत्री एवं वर्तमान में रक्षामंत्री मा. राजनाथ सिंह जी, तत्कालीन विधायक स्मृतिशेष सुरेश कुमार श्रीवास्तव जी, मोहनलालगंज के सांसद मा. कौशल किशोर जी को ज्ञापन सौंपा गया था परंतु अब तक नाम परिवर्तन नही हो सका जबकि केंद्र से नाम परिवर्तन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया है।
अतः बाबा बुद्धेश्वर धाम प्रचार प्रसार समिति एवं बुद्धेश्वर श्रृंगार समूह के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक आहूत की गई जिसमें समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने घोषणा की कि इस माह श्रावण मास के तृतीय बुद्धवार दिनांक 18/8/21 को समिति के लोग उपवास करेंगे तथा एक निवेदन मेरा भी अभियान चलाया जाएगा जिसमें विभिन्न राजनैतिक संगठनों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से एक एक पत्र लिया जाएगा सुर सरकार से निवेदन किया जायेगा कि इसी मानसून सत्र में स्टेशन का नाम परिवर्तित किया जाये।
बैठक में समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला, महामंत्री डॉ कुलभूषण शुक्ल, श्रृंगार समूह के मुखिया एवं मन्दिर के पुजारी रामू पूरी, आदेश शुक्ला, सुनील,देवेंद्र सहित बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Alam Nagar railway station ka naam, बाबा बुद्धेश्वर धाम रखा जाए
ReplyDelete