देश

national

मुजफ्फरनगर: भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर हमला, भाकियू कार्यकर्ताओं ने ने किया अटैक

मुजफ्फरनगर 

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के गांव में जन कल्याण समिति की स्थापना दिवस की बैठक में शामिल होने पहुंचे बुढाना भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने विधायक की गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए। विधायक किसी तरह वहां से भाग निकले। इस दौरान मौजूद पुलिस मूकदर्शन बनी रही। मामले की जानकारी जब पार्टी को हुई तो केन्द्रीय राज्यमंत्री नामजद एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने पहुंच गए। 

जिले के सिसौली गांव में शनिवार को जन कल्याण समिति की स्थापना बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें शामिल होने के लिए बुढाना भाजपा विधायक उमेश मलिक अपनी कार से गांव पहुंचे थे। बताते हैं कि विधायक की कार देखते हुए भाकियू के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार को घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान उनकी गाड़ी पर खेरली काला तेल फेंककर कार के शीशे भी तोड़े। पूरे विरोध प्रदर्शन के दौरान किसान नेता सरदार वीएम सिंह और पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। विधायक किसी तरह वहां से अपनी गाड़ी लेकर चले गए। पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही। इधर जब विधायक पर हमले की जानकारी केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान को हुई तो वह मामले की नामजद एफआईआर दर्ज कराने के लिए सीधे भौरा कलां थाने पहुंचे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group