आगराबेसिक शिक्षा विभाग ने आगरा के करीब 8,650 शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया है। इस संबंध में बीएसए आगरा ब्रजराज सिंह ने चार जुलाई को आदेश जारी किया है। आदेश के जानकारी होते ही शिक्षकों के होश उड़ गए हैं। शिक्षकों का कहना है कि जुलाई का वेतन अब लंबे समय तक जारी नहीं हो सकेगा। विभाग ने वेतन रोककर वैक्सीनेशन न कराने वाले शिक्षकों को सजा दी है।
प्रमाण पत्र दिखाने के बाद जारी होगा वेतन
बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपना वैक्सीनेशन (कोविड-19) प्रमाण पत्र उन्हें प्रस्तुत करें। इसके बाद दो दिनों के भीतर उनका वेतन जारी कर दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपना वैक्सीनेशन (कोविड-19) प्रमाण पत्र उन्हें प्रस्तुत करें। इसके बाद दो दिनों के भीतर उनका वेतन जारी कर दिया जाएगा।
No comments
Post a Comment