औरैया
यूपी के औरैया में 75वां स्वतंत्रता दिवस कलेक्ट्रेट भवन ककोर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया लेकिन इस दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने उल्टा झंडा फहराकर तिरंगे का अपमान कर दिया। इस झंडे में केसरिया रंग नीचे जबकि हरा रंग आसमान की तरफ है। वहीं सीधे झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग होता है।हैरानी की बात ये ध्वजारोहण के समय न तो डीएम और न किसी अन्य ने इसपर ध्यान दिया।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया और उल्टे झंडे को गर्व से सलामी दी गई। फिर शहीद परिवारों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया जाने लगा। इस बीच किसी की भी नजरें झंडे पर नहीं पड़ी।
जब कार्यक्रम समाप्त होने को आया तो वहां मौजूद एक शख्स की राष्ट्रीय ध्वज पर नजर गई। जब उसने इस बारे में बताया तो वहां मौजूद अधिकारियों के होश उड़ गए। जिसके बाद दोबारा से आनन-फानन तिरंगे को ठीक कर के फिर से ध्वजारोहण किया गया।