देश

national

देश के लिए जीने और मरने का काम केवल सैनिक ही करते हैं-प्रवीण सिंह

त्रिभुवन सिंह इंटर कॉलेज में ध्वजारोहण करते ब्लाक प्रमुख भादर प्रवीण कुमार सिंह
०सरकारी बिल्डिंगों पर किया गया ध्वजारोहण

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी।

अमेठी जिले के भादर ब्लाक के  अंतर्गत त्रिसुंडी गाँव की  है ।जहाँ त्रिभुवन सिंह इंटर कॉलेज़ में ध्वजारोहण कर शहीदो को याद किया गया।  वही दूसरी तरफ चौकी इंचार्ज रामगंज प्रमोद कुमार ने चौकी पर ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले वीर सपूतों को सलामी दी । इसके साथ ही अमेठी तहसील ,बस स्टेशन ,रेलवे स्टेशन ,बैंक ऑफ बड़ौदा त्रिसुंडी व जिले के सरकारी भवनों पर स्वतंत्रता दिवस की याद में ध्वजारोहण किया गया। थाना पीपरपुर में थाना प्रभारी रतन सिंह ध्वजारोहण वाह परेड के माध्यम से सलामी दी गई। लोगों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख भादर प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं। लेकिन जो देश के लिए जीता है और देश के लिए मरता है वह केवल एक सैनिक ही है । जिसकी बदौलत हम लोग अपने घरों में सुरक्षित दिन का चैन और रात के सुकून की सांस ले पाते हैं। 15 अगस्त सन 1947 को भारत देश आजाद हुआ ।निश्चित रूप से भारत देश को आजादी दिलाने में भारत मां के तमाम वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी । जिसे हम भुला नहीं सकते हैं।  उनकी कुर्बानियों को  याद करने के लिए यह राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । भारत देश को स्वतंत्र कराने में नेता सुभाष चंद्र बोस राम प्रसाद बिस्मिल जवाहरलाल नेहरू महात्मा गांधी जैसे नेताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।इस अवसर पर आशुतोष तिवारी, अजय कुमार सिंह ,प्रशांत सिंह सहित प्रभु सिंह इंटर कॉलेज के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group