देश

national

ढाई घंटे के जनता दरबार में सीएम योगी ने सुनी 350 लोगों की फरियाद

गोरखपुर 

यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में 350 से अधिक फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और जल्द निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम योगी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गोरखपुर में सुबह ढाई घंटे तक जनता दरबार लगाया। इस दौरान 350 से अधिक फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को आवेदन दिया जिस पर उन्होंने अधिकारियों त्वरित न्याय के लिए निर्देश दिए। इसके पहले मुख्यमंत्री की सुबह की दिनचर्या परंपरागत रही। वे आवास से निकलने के बाद सबसे पहले गुरू गोरखनाथ के मंदिर में गये और वहां उनकी पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद अपने गुरू ब्रहमलीन अवेद्यनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद करीब आधा घंटे तक गौशाला में गुजारा और फिर फरियादियों के बीच पहुंच गये।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group