अखिल त्रिपाठी - विशेष संवाददाता
लखनऊ।
राजाजीपुरम जन सेवा समिति महिला मंडल ने हरियाली तीज उत्सव राजाजीपुरम मे बड़े धूमधाम के साथ जश्न मनाया गया। सभी महिलाएं हरे रंग के परिधानों के साथ हाथ में मेहंदी, और सोलह श्रृंगार, सहित विभिन्न सावन के गीतों बरसो रे मेघा मेघा, चूड़ी जो खनकी हाथों में, मोहब्बत बरसा देना तू सावन आया, मेरे सैया ने आज ब्रेकअप कर लिया, आदि विभिन्न गानों पर जमकर डांस किया। इस मौके पर चूड़ी, मेहंदी, कुर्सी दौड़, व फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।समिति की महिला मंडल अध्यक्ष कुसुम गुप्ता ने सभी महिलाओं का स्वागत किया।
हरियाली तीज उत्सव में प्रमुख रूप से कल्पना सक्सेना, सीमा सिंह, प्रेमा बनर्जी, रीना साहू, ज्योति साहू, प्रियंका साथी, रितु पांडेय, शिवाली त्रिपाठी, उषा बाजपेई, मानसी रस्तोगी, प्रीति बाजपेई, वंदना पांडेय, पिंकी शाक्य, शशि वर्मा, प्रमिला शर्मा, सुमन श्रीवास्तव, रिचा सिंह, मीना गुप्ता, गीता गुप्ता, मीरा बंसल, ममता गुप्ता, रजनी मिश्रा, किरन गुप्ता, सुमन शुक्ला, प्रीति श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, गौरी त्रिपाठी, कृष्णा श्रीवास्तव, किरन निगम, अर्चना बाजपेयी, गीता सक्सेना, निधि सिंह, मीनाक्षी यादव, मोनी गुप्ता, माधुरी यादव, बबली गुप्ता, मिथिलेश श्रीवास्तव, वस्ला श्रीवास्तव आदि महिलाओं ने भाग लिया ।