देश

national

21 अगस्त को होगी 'मिशन शक्ति 3.0' की शुरुआत, 75 महिलाओं को मिलेगा सम्मान

 

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में आगामी 21 अगस्त को मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत होने का रही है। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से विभागीय अफसरों को खास दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों में मिशन शक्ति से जुड़े भव्य आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ इन कार्यक्रमों में शामिल होने वाली महिलाओं को कोरोना संक्रमण के बीच आ रहे रक्षाबंधन के त्योहार के चलते उपलक्ष्य एक मास्क और राखी उपहार के रूप में भेट करने को कहा है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को समर्पित 'मिशन शक्ति' के तीसरे चरण की शुरुआत 21 अगस्त से हो रही है। इसके चलते राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तर्ज पर सभी जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के 'अमृत महोत्सव' वर्ष को देखते हुए इस खास मौके पर कोरोनाकाल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, महिला स्वयंसेवी संगठनों, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group