रजनी द्विवेदी ( संवाददाता)
इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
जल्द ही आप ₹1100 में पूरे माह मेट्रो में अनलिमिटेड सफर कर सकेंगे। इसके लिए मेट्रो बैगनी रंग के सुपर सेवर कार्ड की सुविधा यात्रियों को देने जा रही है। राजधानी के लोगों में मेट्रो के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए इस कार्ड को लॉन्च करने की तैयारी है। यूपीएमआरसी की योजना है कि 5 सितंबर को मेट्रो दिवस पर इस कार्ड को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लांच कराया जाए। मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक अधिकतम 24 घंटे का टूरिस्ट कार्ड ही जारी होता था। इसके अलावा किराए पर 10% छूट के साथ गो स्मार्ट कार्ड उपलब्ध है। हालांकि इस कार्ड से हर यात्रा का किराया मेट्रो चार्ज करता है। वही नए सुपर सेवर कार्ड में 30 दिन तक कितनी भी यात्राएं की जा सकेंगी। इससे मेट्रो की राइडरशिप भी बढ़ सकेगी। दिसम्बर में कानपुर में प्रस्तावित कमर्शियल रन शुरू होने के बाद वहां भी इस कार्ड को लांच किया जाएगा। मौजूदा स्मार्ट कार्ड के आकार के ही नए सुपर सेवर कार्ड की कुल कीमत ₹1200 होगी। अगले माह से ₹1100 से रिचार्ज कर इस कार्ड को अपलोड कराना होगा। कार्ड की वैधता 30 दिन होगी। बाद में ₹100 रिफंड हो जाएंगे।
No comments
Post a Comment