देश

national

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट ने मुफ्त कोविड टीकाकरण का किया शिवरों का किया आयोजन

Thursday, September 2, 2021

/ by Dr Pradeep Dwivedi

संवाददाता

इंडेविन न्यूज नेटवर्क 

लखनऊ। 

राजधानी के इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स डिस्ट्रिक्ट 321बी-1 ने राज्य सरकार के सहयोग से 31 अगस्त को 3 मुफ्त कोविड टीकाकरण शिवरों का आयोजन किया। जिसमें पहला- चंद्रा पैनोरमा सुशांत गोल्फ सिटी, सुल्तानपुर रोड, लखनऊ जिसमें कैम्प समन्वयक लायन विनीत श्रीवास्तव रहे। दूसरा-बेसिक विद्यालय बंगला बाजार, कानपुर रोड, लखनऊ। जिसमें शिविर समन्वयक लायन मनीष अरोड़ा रहे। तीसरा- सेक्टर ई, राजाजीपुरम, लखनऊ। जिसमें शिविर समन्वयक लायन अरविंद श्रीवास्तव रहे। इस आयोजन में कुल 800 व्यक्तियों को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक दी गयी। इस शिविर में वृद्ध, शारीरिक रूप से अक्षम और कई निरक्षर/गरीब व्यक्ति लाभान्वित हुये। इन शिविर के दौरान जरूरतमंद लोगों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये मुफ्त फेस मास्क भी वितरित भी किये गये। मण्डलाधीश लायन ब्रजेश एम श्रीवास्तव, उप मण्डलाधीश लायन विश्वनाथ चैधरी, पूर्व मण्डलाधीश लायन करमजीत सिंह लथूरा, जिला समन्वयक टीकाकरण लायन विनीत श्रीवास्तव और लायंस क्लब के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इन सदस्यों ने लाभार्थियों को प्रेरित किया। यहां बताते चलें कि लायंस क्लब दुनियां की बड़ी समाज सेवी संस्था है। समाज के गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद करने में प्रमुख है। लायंस क्लबों ने सफलतापूर्वक विभिन्न कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किये हैं। जिनमें लगभग 4600 व्यक्तियों को काविड के टीके लगाये गये हैं। क्लब ने राज्य सरकार की मदद से लखनऊ और बाराबंकी में इस तरह के और अधिक मुफ्त टीकाकरण शिविर आयोजित करने की योजना बनायी है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके और हमारे देश के लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जा सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group