० बीएसए अमेठी, एसडीएम अमेठी सहित राजनीतिक दलों के लोग कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित
भादर/अमेठी।
प्रदेश में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय नगरडीह,भादर में 2अक्टूबर को गांधी जयंती पर ब्लॉक स्तरीय विविध प्रतियोगिताएं आयोजित होगीं।जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर खो-खो और उच्च प्राथमिक स्तर पर निबंध लेखन, आत्मरक्षा और रंगोली प्रतियोगिताएं प्रमुख रूप से आकर्षण की केंद्र होंगी।प्रधानाध्यापक बच्चा राम वर्मा एवं शैलेन्द्र कुमारी के निर्देशन में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पर बालिकाओं के लिए होने वाले इस खास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला मुख्य अतिथि,अमेठी उपजिलाधिकारी महात्मा सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक सह अतिथि होंगे। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाली प्रतियोगी व टीमें पुरस्कृत कर सम्मानित की जाएंगी।इस आशय की जानकारी वीरेंद्र कुमार यादव ने दी।