देश

national

यूपी: शादी समारोह के लिए नई गाइडलाइंस, अब खुलकर वैवाहिक कार्यक्रम में कर सकेंगे इंजॉय

Tuesday, September 28, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ

वैश्विक महामारी कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण पाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने खुले क्षेत्र में सम्पन्न होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में अतिथियों की संख्या को लेकर आंशिक पाबंदी को हटा लिया है। जिसके बाद खुले क्षेत्र में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए क्षेत्रफल के हिसाब से मेहमान आमंत्रित किए जा सकते है।

गृह विभाग के आधिकारिक ट्विटर से इस आशय की सूचना दी गई है, जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन ने शादी समारोह व अन्य आयोजनों को खुले स्थान पर क्षेत्रफल के अनुसार अनुमति प्रदान की है। इसके साथ ही हर जगह पर साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन अनिवार्य किया गया है। इस दौरान प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। 
PunjabKesari

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group