नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान में पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) का उद्घाटन करेंगे और चार नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद होंगे।
केंद्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और राजस्थान सरकार द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में सीपेट की स्थापना की गई है जिसमें पेट्रोरसायन एवं अन्य संबंधित उद्योगों से जुड़ी तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा के चार नए-नए मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया जाना है। ये मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की योजना के तहत बनाए जाएंगे और इन्हें जिलों एवं अन्य रेफरल अस्पतालों से संबद्ध किया जाएगा। केन्द्र सरकार की पिछड़े एवं आकांक्षी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तीन चरणों वाली इस योजना के तहत 157 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी।