देश

national

कार में शार्टशर्किट से लगी आग

Friday, September 24, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

मुकेश कुमार -इंडेविन न्यूज़ नेटवर्क 

माल-लखनऊ

माल थाना क्षेत्र के गहदो से पुवायां रोड पर गहदों कृषि फार्म पर होन्डा मोबाइलों कार  जिसका नम्बर एच आर 55 एक्स 0467 में लगी आग देखते देखते कार आग का गोला बन गई। गाड़ी मालिक सर्वेश कुमार जो सहिलामऊ मलिहाबाद के निवासी है।

सर्वेश कुमार अभी दो दिन पहले ही बाहर शहर से आया था जो अपने जीजा के वहां भगवन्त पुर भरावन हरदोई के लिए अपनी माँ सुनीता देवी ,बहन अनुराधा व चचेरा भाई दीपू साथ मे  जा रहे थे। सर्वेश कुमार की गाड़ी में अचानक चिनगारी उठी और धुँआ देने लगी सर्वेश ने आनन फानन तीनो लोगो को निकाला व गाड़ी के कागज निकाल कर जैसे ही बाहर हुए वैसे ही कार आग का गोला बन गई थी ।तभी सर्वेश ने 112 पर कॉल कर सूचना दी  यह घटना लगभग 5:30 बजे की है जबकि पुलिस की टीम 15 मिनट बाद पहुँच गई थी।और फायर ब्रिगेड लगभग 1:30 घंटे बाद पहुँची तबतक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।मौके पर मौजूद माल थाना पुलिस कॉस्टेबल अशोक कुमार मौके पर मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group