देश

national

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

Tuesday, September 28, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव-संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक, संघ जनपद- अमेठी की संयुक्त कार्यसमिति तथा समस्त विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष /मंत्रीगण की आवश्यक बैठक मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में समय 12:00 बजे आहूत की गई । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता  अशोक कुमार मिश्र जिलाध्यक्ष उ० प्र० प्रा० शि० संघ ने की। अध्यक्ष जी ने कहा कि कर्मचारी शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स मंच के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा जी के आह्वान पर आगामी दिनांक : 05.10.2021 को 21 सूत्रीय मांग पत्र के क्रम में मोटरसाइकिल रैली करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर गौरीगंज में मुख्य सचिव उ० प्र० शासन के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जाना है। अजय कुमार सिंह जिला मंत्री रा० क० सं० परिषद अमेठी ने भी अपने विचार प्रकट किये । प्रमुख मांग में पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा की सुविधा का लाभ, 17140 व 18150 की वेतन विसंगति दूर करना, प्रत्येक वि० में प्र०अ० के पद का सृजन ,शिक्षकों की पदोन्नति कार्य पूर्ण करना, रसोइयों के मानदेय, 510000 एवं स्थाईकरण शिक्षामित्र, विशेष शिक्षक, अनुदेशकों को स्थाई किये जाने सहित कुल 21 सूत्रीय मांगों के क्रम में धरना प्रस्तावित है। जिला मंत्री ने वि०क्षे०के सभी अध्यक्षों से न्यूनतम निर्धारित संख्या का निर्धारण किया गया।उक्त अवसर पर राजबहादुर शर्मा, शशांक शुक्ल, वीरेन्द्र यादव, राजेश तिवारी, सतीश चन्द्र शुक्ल, राम ललन द्विवेदी, अविनाश चन्द्र शुक्ल नागेन्द्र बहादुर सिंह, कृष्ण कुमार पाठक, धीरेन्द्र सिंह बघेल, आशुतोष शुक्ल , गंगाधर शुक्ल, राजेश गुप्ता, प्रशान्त सिंह, संजय पाण्डेय, अनिल यादव, सूर्य प्रताप सिंह, गिरीश चंद्र पाण्डेय, राजेश सिंह, राकेश विक्रम राम शरण अनिल चौधरी दुर्गा प्रसाद, रावेन्द्र प्रताप सिंह, आदि सहित शिक्षक प्रति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन शशांक शुक्ल ने किया।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group