देश

national

सीएम योगी के विरोध में सभा स्‍थल पर गंगाजल छिड़कने वाला सपा नेता गिरफ्तार

Thursday, September 23, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

संभल 

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संभल में सीएम के कार्यक्रम के अगले दिन यानी बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने हैलीपैड से सभा स्‍थल तक गंगाजल छिड़ककर विरोध जताया था। इस मामले में सपा नेता भावेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव की अगुवाई में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल छिड़ककर विरोध जताया था। देर शाम इसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बहजोई थाने में सपा नेता भावेश यादव और आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मामले में सपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि एक व्‍यक्ति ने इस मामले में तहरीर दी थी। इसी आधार पर केस दर्ज किया गया। इसमें कहा गया है कि सपा कार्यकर्ताओं के इस काम से सीएम योगी के प्रशसंकों में है काफी रोष, जिससे शांति भंग होने की है आशंका है। 
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group