देश

national

मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु दखिनवारा में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सम्पन्न

Tuesday, September 21, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

हरिकेश यादव -संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)

अमेठी। 

मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षक संकुल दखिनवारा की मासिक बैठक शिक्षक संकुल केंद्र (कम्पोजिट विद्यालय दखिनवारा) जामों में आयोजित की गई। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।अर्पित कुमार मिश्र द्वारा माँ सरस्वती की वंदना कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम , दीक्षा एप, रीड एलांग एप, प्रेरणा लक्ष्य ,प्रेरणा सूची एवम प्रेरणा तालिका व शिक्षक डायरी पर चर्चा की गई। शिक्षक संकुल बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा कर प्रेरक ब्लाक व प्रेरक न्याय पंचायत बनाने की संकल्पना को दोहराया गया।बैठक में उपस्थित ए. आर. पी.  द्वारा मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नए सुझाव दिए । इस बैठक का सफल संचालन नोडल शिक्षक संकुल दखिनवारा अजय कुमार मौर्य द्वारा किया गया।

बैठक में नोडल शिक्षक संकुल द्वारा टीम भावना को विकसित करने हेतु तथा नवीन तकनीकी व मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु टीम  का गठन किया गया।जिसके सदस्य  अर्पित कुमार मिश्र,राहुल कुशवाहा, अतुल पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार शुक्ल एवम मनोज कुमार बनाए गए। यह टीम न्याय पंचायत स्तर पर विभाग द्वारा संचालित नवीन शिक्षण तकनीकों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु कार्य करेगी तथा कोविड-19 के समय शिक्षण कार्य में आ रही बाधाओं को दूर करने में शिक्षकों का सहयोग करेगी। 

बैठक में शिक्षक संकुल सदस्य अजय कुमार मौर्य,  सय्यद अली बाकर,  हरिकेश यादव,  रवि सिंह व श्रीमती पूनम जायसवाल जी द्वारा विद्यालय में शिक्षा उन्नयन हेतु किए जा रहे विभिन्न उपचारात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। सभी शिक्षक बंधुओं ने भी अपने अनुभवों को साझा किया। इस बैठक में  राज कुमार चौधरी,राम लखन ,धर्मेंद्र कुमार,  गिरजेश कुमार,  सहित दर्जनों शिक्षक  उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group