० 2040 महिलाओ ने परिवार कल्याण योजनाओं का उठाया लाभ
हरिकेश यादव- संवाददाता (इंडेविन टाइम्स)
अमेठी।
परिवार नियोजन की भूमिका को लेकर जनपद में अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सीएससी,पीएससी और हेल्थ वेल्नेंस सेन्टर पर किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद की 2040 महिलाओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। इस संबन्ध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा एन के मिश्रा ने बताया कि जनपद की 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 213 हेल्थ वेलनेस सेंटर के माध्यम से एक बच्चो की मां, दो बच्चो की मां और तीन बच्चो की मां को परिवार नियोजन से संबन्धित जानकारी दी गयी। डीसीपीएम अशोक यादव ने बताया कि जनपद के जगदीशपुर कठौरा सहित कई स्वास्थ्य केंन्द्रो का निरीक्षण के दौरान देखा गया कि महिलाये परिवार नियोजन के प्रति अब धीरे धीरे जागरूक हो रही है। जनपद में खुश हाल दिवस पर अंतरा के 60, आईसीडी-150, ईसीपी 90, नसबंदी 0,कंडोम 1260 छाया 266, माला एन 325, पीपीआईसीडी 25 का लोगो ने लाभ उठाया।
सगुन किट के द्वारा नव दम्पत्तियो को मिलेगी जानकारी
जनपद में पिछले महीनो में वैवाहिक जीवन में शामिल हुए नव दम्पत्तियों को स्वास्थ्य विभाग सगुन किट के द्वारा उन्हे परिवार नियोजन से संबन्धित सामग्री का वितरण करेगा। जानकारी के अनुसार जनपद की 1230 आशा बहुओ के माध्यम से प्रति आशा तीन किट को अपने अपने क्षेत्र के नव दम्पत्यिो को बांटेगी। इस किट में महिला व पुरूष से संबन्धित सौन्दर्य सामग्री व परिवार नियोजन से संबन्धित विभिन्न सामग्री होगी। जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी आशुतोष कुमार दूवे ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सा इकाई में नए और ऐसे दंपति जिन्हें परिवार नियोजन अपनाना चाहिए। उनको प्रेरित करने के लिए उनसे मुलाकात कर परिवार नियोजन के स्थायी साधन अपनाने की जानकारी दी जा रही है।