देश

national

पीएम मोदी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब सीएम बनने पर दी बधाई

Monday, September 20, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

नई दिल्ली 

पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने चन्नी को पंजाब सीएम बनने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पंजाब मुख्यमंत्री बनने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई। पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए केंद्र पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे। बता दें कि चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं।

PunjabKesari

चन्नी के अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी शपथ ली जो राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group