नई दिल्ली
पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने चन्नी को पंजाब सीएम बनने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि पंजाब मुख्यमंत्री बनने पर चरणजीत सिंह चन्नी को बधाई। पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए केंद्र पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे। बता दें कि चन्नी पंजाब में मुख्यमंत्री बनने वाले दलित समुदाय के पहले व्यक्ति हैं।
चन्नी के अलावा सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओम प्रकाश सोनी ने भी शपथ ली जो राज्य के उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं। चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वह रूपनगर जिले के चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस क्षेत्र से साल 2007 में पहली बार विधायक बने और इसके बाद लगातार जीत दर्ज की। वह शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के शासनकाल के दौरान साल 2015-16 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी थे।