देश

national

यूपी सरकार का बेसिक शिक्षा परिषद के टीचरों को तोहफा, दिसबंर से शुरू हो सकती है 51,000 भर्ती

Saturday, September 25, 2021

/ by इंडेविन टाइम्स

लखनऊ

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए शिक्षक भर्ती शुरू कर सकती है। यूपी सरकार ने 51 हजार से अधिक रिक्त पदों का ऐलान किया है। फिलहाल परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रस्ताव भेजा है। माना जा रहा है कि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू हो सकती है।

यूपी सरकार की ओर से राजस्व परिषद के अध्यक्ष के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई है। यह समिति अगले हफ्ते तक अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है जिसके बाद रिक्त पदों की अंतिम संख्या तय की जाएगी।

51,112 रिक्त पदों का हलफनामा दायर किया था
इससे पहले यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट 51,112 रिक्त पदों का हलफनामा दायर किया था और ट्वीट के जरिए शिक्षक भर्ती के बारे में बताया था। हालांकि इसी साल जून में हुई पीएबी की बैठक में 73,711 पद रिक्त होने की जानकारी केंद्र को दी गई है।
Don't Miss
© all rights reserved
Managed By-Indevin Group